चंदौली : यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू जंक्शन पर निर्धारित कीमत पर मिल रहा है डिस्पोजेबल कंबल, चादर और तकिया

चंदौली : यात्रियों की सुविधा के लिए डीडीयू जंक्शन पर निर्धारित कीमत पर मिल रहा है डिस्पोजेबल कंबल, चादर और तकिया
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा पर वर्तमान कोरोना काल में यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के साथ-साथ उनकी सुविधा का भी निरंतर ध्यान रखा जा रहा है। इसी क्रम में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रुपेश कुमार के निर्देश पर डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों को कोरोना से बचाव से संबंधित सामग्री स्टेशन पर ही उपलब्ध कराने के लिए शुक्रवार को एक कियोस्क की शुरुआत की गई। 

यह कियोस्क स्टेशन के आरक्षण कार्यालय के पास वेटिंग हॉल की ओर लगाया गया है। यात्री इस कियोस्क पर कोरोना से बचाव में सहायक मास्क व सैनिटाइजर सहित अपनी यात्रा के लिए आवश्यकतानुसार डिस्पोजेबल कंबल, चादर, तकिया, तकिया का कवर आदि प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को निर्धारित कीमत अदा करनी होगी।

बता दें कि वर्तमान कोरोना काल में ट्रेनों में यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धोकर पुनः प्रयोग किए जाने वाले पारंपरिक बेडरॉल, कंबल आदि नहीं दिए जा रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने डीडीयू जंक्शन पर कियोस्क के माध्यम से एक बार प्रयोग किए जाने वाले डिस्पोजेबल कंबल, चादर, तकिया सहित मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर यह सब यात्रियों को स्टेशन पर ही आसानी से मिल जाये और उन्हें स्टेशन परिसर से बाहर न जाना पड़े।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story