चंदौली : धीना व इलिया पुलिस को मिली सफलता, 4.40 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
चंदौली। मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। धीना और इलिया थाने की पुलिस ने 4.400 किलोग्राम गांजा की खेप के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों का चालान कर दिया गया।
धीना पुलिस बुधवार की देर शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। जमुर्खा नहर पुलिया के पास एक व्यक्ति झोला लेकर बैठा हुआ था। पुलिस को देखकर जमुर्खा गांव की तरफ भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने संदेह होने पर उसका पीछाकर पकड़ लिया। उसके झोले की तलाशी ली तो 1 किलो 200 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। इस पर उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपित कमालपुर निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बिहार बार्डर से गांजा की खेप लाकर जिले में बिक्री करता है। इसकी अच्छी-खासी कीमत मिलती है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया है। गिरफ्तारीर करने वाली पुलिस टीम में एसओ अतुल कुमार, एसआइ दुर्गादत्त यादव, कपिलदेव यादव, कांस्टेबल विक्रांत मिश्रा, रोहित यादव, शादाब रेन शामिल रहे।
उधर इलिया पुलिस ने भी गुरुवार को बनरसिया माइनर के पास 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपितों को पकड़ा। उनकी पहचान चकिया कोतवाली के छित्तमपुर गांव निवासी दीपक कुमार और मुन्ना गुप्ता के रूप में हुई। एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। गिरफ्तारी करने वालों में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अखिलेश सोनकर, हेड कांस्टेबल महेश प्रताप सिंह, मोतीलाल मौर्या, गुलाब यादव समेत अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।