चंदौली : मनबढ़ युवकों ने वृद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा, मौत, चार पर हत्या का मुकदमा

चंदौली : मनबढ़ युवकों ने वृद्ध को पीट-पीटकर किया अधमरा, मौत, चार पर हत्या का मुकदमा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया नगर के वार्ड नंबर चार निवासी लक्ष्मण प्रसाद (65) को शुक्रवार की देर शाम रास्ता छोड़ने के लिए कहने पर मनबढ़ युवकों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया। कुछ देर बाद वृद्ध की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घटना की जानकारी होने पर एएसपी सुखराम भारती ने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
 
जानाकारी के अनुसार, मुनीम का काम करने वाले लक्ष्मण प्रसाद शाम के वक्त कपड़ा प्रेस कराकर वापस घर लौट रहे थे। घर से कुछ दूर पहले वार्ड के दिलीप, संदीप, रजनीकांत व धनंजय रास्ते में खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। लक्ष्मण प्रसाद ने युवकों से किनारे होने के कहा ताकि वह निकल सकें। आरोप है कि यह बात मनबढ़ युवकों को इतनी नागवार लगी कि लक्ष्मण प्रसाद की लात घूसों से पिटाई कर दी।

वृद्ध की चीख पुकार सुनकर घर की महिलाएं भागकर मौके पर पहुंची। उन्हें आता देख युवक फरार हो गए। महिलाएं लोगों की मदद से किसी तरह वृद्ध को उठाकर घर ले आईं। उनका पुत्र धरमवीर किसी काम से घर से बाहर गया था। वापस लौटा तो पिता की हालत देख घबरा गया। निजी वाहन से लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने चारों युवकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि हत्या आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कर दी गई है। उन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story