चंदौली : डिप्टी आरएमओ ने दो किसानों पर दर्ज कराया मुकदमा
चंदौली। धान खरीद को लेकर किसानों व विपणन विभाग के बीच तनाव विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। डिप्टी आरएमओ ने दो किसानों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया। उन पर सरकारी कामकाज में बाधा, दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। पुलिस मंडी समिति में एक दिन पहले हुई नोंकझोक व कहासुनी के वीडियो के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है। एसआई विजय प्रताप सिंह को जांच सौंपी गई है। किसानों पर मुकदमा की वजह से विवाद और बढ़ सकता है।
डिप्टी आरएमओ ने तहरीर में लिखा है कि 29 दिसंबर को नवीन मंडी में संचालित भारतीय खाद्य निगम के क्रय केंद्र का निरीक्षण करने के लिए गए थे। क्रय केंद्र पहुंचे तो वहां प्रभारी प्रेमकिशन बिंद मौजूद थे। उस समय केंद्र प्रभारी और किसानों के बीच विवाद चल रहा था। मौके पर दो किसान प्रभारी से कहासुनी व विवाद कर रहे थे।
उन्होंने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन दो किसानों ने संयम खो दिया। क्रय केंद्र पर कुर्सी-टेबल तोड़ दिया गया। वहीं उनके साथ अभद्रता की गई। आरोप लगाया कि दोनों किसानों ने अपशब्दों का प्रयोग करने के साथ धक्का-मुक्की व जान से मारने की धमकी दी थी। कोतवाल अनिल पांडेय ने बताया कि डिप्टी आरएमओ की तहरीर पर दो किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वीडियो की जांच की जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।