चंदौली : जिले में 49 नए रंगरूटों की तैनाती, चुस्त-दुरूस्त होगी कानून व्यवस्था 

चंदौली : जिले में 49 नए रंगरूटों की तैनाती, चुस्त-दुरूस्त होगी कानून व्यवस्था 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में 49 नए रंगरूटों की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन में शुक्रवार को उनकी आमद कराने के साथ ही विभागीय औपचारिकताएं पूरी की गईं। गणतंत्र दिवस के बाद रंगरूटों की थानों में तैनाती की जाएगी। इससे कानून व्यवस्था दुरूस्त होगी। 

पिछले साल पुलिस भर्ती के दौरान रंगरूटों का चयन किया गया था। जिले में 49 की तैनाती की गई है। एक सप्ताह पहले रंगरूटों की पुलिस लाइन में मेडिकल समेत अन्य औपचारिकताएं पूरी की गईं। पुलिस लाइन में शुक्रवार को उनकी आमद कराई गई। 

इसके साथ ही अन्य विभागीय औपचारिकताएं पूरी की गईं। नवनियुक्त आरक्षी इस बार गणतंत्र दिवस परेड का अहम हिस्सा बनेंगे। इसलिए उन्हें 26 जनवरी तक परेड का रिहर्सल का दायित्व सौंपा गया है। गणतंत्र दिवस के बाद जरूरत के मुताबिक रंगरूटों को थानों में तैनात किया जाएगा।

इससे कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बताया कि नए रंगरूटों की आमद कराई गई। उनसे गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल कराई जाएगी। इसके बाद थानों में तैनात किया जाएगा।

1

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story