चंदौली : कोरोना से जान गंवाने वालों के आश्रितों को जल्द मिलेगी अनुग्रह राशि, प्रचार-प्रसार व आवेदन की प्रक्रिया तेज
चंदौली। कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों के आश्रितों को सरकार की ओर से 50-50 हजार रुपये अनुग्रह राशि प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालांकि जिले में अभी काफी लोग योजना के लाभ से वंचित हैं। उन्हें आर्थिक मदद दिलाने पर शासन का जोर है। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने पत्र भेजकर योजना के प्रचार-प्रसार व आश्रितों से आवेदन कराने पर जोर देने का निर्देश दिया है। त्रुटि मिलने पर आवेदन को किसी भी सूरत में निरस्त करने की बजाय, इसे सुधार कराने की हिदायत दी है। ताकि कोई भी आश्रित सरकारी सहायता से वंचित न रहने पाए।
उन्होंने कहा है कि अनुग्रह राशि के वितरण को लेकर व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। सरकारी दफ्तर मसलन कलेक्ट्रेट, विकास भवन, ब्लाक, तहसील के साथ ही ग्राम पंचायतों के दफ्तरों में भी कोरोना मृतकों के आश्रितों को सरकारी सहायता दिए जाने को लेकर प्रचार-प्रसार किया जाए। शत-प्रतिशत मृतकों के आश्रितों से आवेदन कराएं। यदि किसी के आवेदन में कमी अथवा त्रुटि है तो इसे निरस्त करने की बजाय आवेदन को बुलाकर सुधार कराया जाए। सरकार की मंशा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति अनुग्रह राशि प्राप्त करने से वंचित न रहने पाए।
जिले में 354 की हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 354 लोगों की मौत हुई। कोरोना से मौत की पुष्टि के लिए आवेदन के साथ मृतक की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट और मृत्यु प्रमाण पत्र लगाना होगा तभी 50 हजार मिलेंगे।
वारिसों में बराबर हिस्से में बंटेगी धनराशि
कोरोना से मरने वाले व्यक्ति के यदि कई बेटे अथवा वारिस हैं तो सरकार की ओर से मिलने वाले 50 हजार सभी में बराबर हिस्सों में बांटे जाएंगे। इसको लेकर शासन ने स्पष्ट गाइडलाइन जारी की है। ताकि पैसे को लेकर वारिसों के बीच किसी तरह के विवाद की स्थिति न पैदा होने पाए।
राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड होंगे आवेदन
आश्रितों की ओर से मिलने वाले आवेदन राहत आयुक्त के कार्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। पारदर्शिता के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। इससे शासन को भी जानकारी रहेगी कि आखिर कितने आवेदन आए और कितने लोगों को पैसा मिला।
योजना का होगा प्रचार-प्रसार
अपर जिलाधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि कोरोना से मरने वालों के आश्रितों को अनुग्रह राशि दिलाने के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इसको लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।