चंदौली : चुनाव को लेकर महकमा अलर्ट, सीमा पर पहरा, 81 स्थानों पर बैरियर लगाकर होगी चेकिंग
चंदौली। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए सीमा पर 81 स्थानों पर बैरियर लगाए जाएंगे।यहां पुलिस व आबकारी विभाग की टीम 24 घंटे निगरानी करेगी। बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात किया जाएगा।वहीं पारदर्शिता के लिए मतदान की वेब कास्टिंग कराई जाएगी।
चुनाव में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ जाती है। वहीं अपराधियों की भी आवाजाही होती है। ऐसे में प्रशासन सतर्क हो गया है।जिले की सीमाओं पर 81 प्वाइंट चिह्नित किए गए हैं। इसमें 27 प्वाइंट बिहार सीमा पर चिह्नित किए गए हैं। वहीं शेष वाराणसी, गाजीपुर, मीरजापुर व सोनभद्र सीमा पर हैं। यहां बैरियर लगाए जाएंगे। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम इन स्थानों पर हमेशा पहरा देगी।
हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जाएगी। साथ ही तस्करों व अपराधियों पर नजर रखी जाएगी। दरअसल, प्रत्याशियों की ओर से मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं। मुर्गा-शराब, साड़ी, पैसा व पार्टियों का दौर खूब चलता है।
इस दौरान आचार संहिता का धड़ल्ले से उल्लंघन होता है। इस पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन ने सघन निगरानी की रणनीति बनाई है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है। सीमा पर बैरियर लगाकर निगरानी की जाएगी।इस दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
बर्नेबल व क्रिटिकल बूथों पर सीआरपीफ व बीएसएफ का पहरा
विधानसभा चुनाव के लिए जिले में 925 मतदान केंद्र और 1694 बूथ बनाए गए हैं। मुगलसराय विधानसभा में 184 मतदान केंद्र व 452 बूथ, सकलडीहा में 207 मतदान केंद्र व 389 बूथ, सैयदराजा में 214 मतदान केंद्र और 393 बूथ व चकिया में 320 मतदान केंद्र व 560 बूथों पर मतदान होगा। इसमें 213 क्रिटिकल और 168 बर्नेबल बूथ चिह्नित किए गए हैं। यहां सीआरपीएफ और सीमा सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे।
21 जोन व 127 सेक्टर में बंटा जिला
विधानसभा चुनाव के लिए जिले को 21 जोन व 127 सेक्टर में बांटा गया है। विधानसभावार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। उन्हें मतदान केंद्रों के भ्रमण, आचार संहिता का पालन कराने समेत अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। अधिकारी भ्रमण कर बूथों पर कमियों को दूर कराने में जुटे हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।