चंदौली : सीढ़ी से पैर फिसलकर गिरने से युवक की मौत, मचा कोहराम 

DEATH
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के गुवास गांव निवासी अवधेश तिवारी (30) सोमवार की सुबह लकड़ी की सीढ़ी से छत से उतरते समय गिर पड़े। परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। 

अवधेश रविवार की रात छत पर सोए थे। सोमवार की सुबह जगने के बाद लकड़ी के सीढ़ी के सहारे छत से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान पैर फिसल गया और नीचे गिर पड़े। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। परिजन आननफानन में उन्हें लेकर पीडीडीयू नगर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे। यहां अत्यधिक रक्तस्राव होने के चलते उनकी मौत हो गई। 

अवधेश पत्रकारिता जगत से भी जुड़े रहे। उनकी असामयिक मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोगों का तांता लग गया। वहीं घटना से परिजन सदमे में हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story