चंदौली : राजदारी में डूबने से वाराणसी के किशोर की मौत, पुलिस को बिना सूचित किए शव ले गए साथी
चंदौली। नौगढ़ थाना के राजदारी में रविवार को नहाने के दौरान वाराणसी जनपद के हरहुआ निवासी हरीश गुप्ता (16) की मौत हो गई। हालांकि उसके साथी पुलिस को सूचना दिए बगैर शव लेकर वाराणसी चले गए। हालांकि पुलिस घटना को लेकर अनभिज्ञता जता रही है। हालांकि संयुक्त चिकित्सालय के रिकार्ड में मृत किशोर की डिटेल दर्ज हो गई है।
हरहुआ निवासी विजय गुप्ता का पुत्र हरीश साथियों के साथ पिकनिक मनाने रविवार को राजदारी आया था। साथी कुछ दूर खाना पका रहे थे। इसी दौरान हरीश जलप्रपात में कूदकर स्नान करने लगा। देखते ही देखते पानी में बहने लगा और पत्थर से जा टकराया।
साथियों ने किसी तरह कूदकर उसे पानी से बाहर निकाला। इसके बाद अचेतावस्था में निजी वाहन से उसे लेकर चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथी पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को लेकर वाराणसी चले गए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।