चंदौली : दुकान में सो रहे कपड़ा व्यवसायी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शटर तोड़कर निकाला गया शव
चंदौली। चकिया कोतवाली के बसाढ़ी गांव में रविवार की सुबह कपड़ा व्यवसायी जयप्रकाश सिंह (22) अचेतावस्था में मिले। परिजन उन्हें लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
सीहर गांव के रहने वाले जयप्रकाश ने घर से एक किलोमीटर की दूर बसाढी गांव में कपड़े की दुकान खोल रखी थी। रोज की भांति रात को खाना खाकर दुकान में सोने के लिए आए। रविवार की सुबह जब काफी देर तक दुकान नहीं खुली, तो आसपास के लोगों ने आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। लोगों ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी।
परिजन आनन-फानन में भागकर दुकान पर पहुंचे। शटर का ताला तोड़कर अंदर देखा गया तो जयप्रकाश अचेतावस्था में मिले। इस पर निजी वाहन से लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दुकानदार का शव गांव आते ही कोहराम मच गया।
यमुना सिंह के दो पुत्रों में जयप्रकाश छोटे थे। पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने छोटे बेटे को कपड़े की दुकान खुलवाई थी। जयप्रकाश की शादी पिछले साल ही हुई थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।