चंदौली : नहर में मिला युवक का शव, जेब से मिला मादक पदार्थ
चंदौली। धीना थानाक्षेत्र के नूरी गांव के समीप माइनर में शुक्रवार की शाम युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की जेब से नशीला पदार्थ मिला है। बताया जा रहा कि वह नशा करने का आदि था।
जानकारी के अनुसार कंदवा थाना के पई गांव निवासी स्वर्गीय सूर्यनारायण राय (30) नशे का आदि था। इससे पिता ने उसे घर से निकाल दिया था। वहीं संपत्ति में अधिकार देने से मना कर दिया था। युवक अकेले ही इधर-उधर घूमता रहता था। शुक्रवार की शाम नूरी गांव के समीप स्थित नहर के पास गया था। इसी दौरान अचानक पानी में गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई।
घटना के काफी देर बाद कुछ लोग नहर की ओर गए तो उसका शव देखा। धीना थाना के एसआइ सुग्रीव गुप्ता व शिवबाबू यादव मौके पर पहुंचे। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। युवक के पैंट की जेब से नशीला पदार्थ बरामद मिला।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।