चंदौली : रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे बुधवार की शाम पई गांव निवासी सुनील बाँध (18) का शव क्षत-विक्षत हाल में मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना की छानबीन में जुटी है।
पई निवासी रामचंद्र बिंद का पुत्र सुनील पूना में निजी कंपनी में काम करता था। लॉकडाउन में घर आया था। परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह घर से निकल गया। किसी को कुछ बताया नहीं। दोपहर तक घर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। उसके मोबाइल पर फोन करने पर भी संपर्क नहीं हुआ। परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे।
इसी बीच कुछ लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में उसका शव पड़ा देखा। इसकी सूचना मिलते ही परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिजन शव को घर ले आए। सूचना के बाद पुलिस पहुंची। लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए देने से इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद माने तब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से परिजन सदमे में हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।