चंदौली : संदिग्ध हाल में कमरे में मिला आशा कार्यकत्री का शव, मायकेवालों ने हत्या का लगाया आरोप 

चंदौली : संदिग्ध हाल में कमरे में मिला आशा कार्यकत्री का शव, मायकेवालों ने हत्या का लगाया आरोप 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के ककरही गांव निवासी आशा कार्यकत्री नीलू सोनकर (30) का शव बुधवार को कमरे में मिला। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। मायकेवालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की। 

वाराणसी जिले के चौबेपुर थाने के बहादुरपुर गांव निवासी राजकुमार सोनकर की पुत्री नीलू की शादी 2011 में ककरही निवासी सत्येंद्र से हुई थी। नीलू चहनियां ब्लाक में आशा कार्यकत्री के तौर पर नियुक्त रही। पति सब्जी मंडी में पान की दुकान चलाता है। 

परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात पति व पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। बुधवार की सुबह 10 बजे नीलू का शव कमरे के फर्श पर पड़ा मिला। यहां पंखे के सहारे रस्सी भी झूलती पाई गई। घटना के बाद बच्चे रोने-बिलखने लगे। यह सुनकर पड़ोसी मृतका के घर पहुंचे। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मोहरगंज चौकी प्रभारी दिनेश पटेल मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई। सूचना के बाद पहुंचे मायकेवालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। बेटी की मौत से पिता राजकुमार, मां निशा, भाई रतन व कमल आहत दिखे। 

चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज करने के लिए कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हत्या के कारणों के बारे में स्पष्ट रूप से पता चलेगा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story