चंदौली : सिवान में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
चंदौली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के कुशडेहरा गांव के सिवान में मंगलवार की सुबह अमाव गांव निवासी कुश चौहान (30) का शव लावारिस हालात में मिला। शव के पास से शराब की बोतलें मिली हैं। वहीं गले पर निशान भी है। इस पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। सूचना के बाद एसपी अमित कुमार, एएसपी अनिल कुमार ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
कुश सोमवार की रात से ही घर से गायब था। परिजनों ने बताया कि रात आठ बजे तक घर मे था। इसके बाद निकल गया। लेकिन किसी को कुछ बताया नहीं कि कहां जा रहा है। देर रात तक नहीं लौटा तो काफी खोजबीन की लेकिन कहीं अता-पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह मजदूर गेहूं की फसल काटने खेत में गए थे। इसी दौरान शव देखकर दंग रह गए। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए।
सूचना के बाद चकिया कोतवाल नागेंद्र प्रताप सिंह और इलिया एसओ मिथिलेश तिवारी पहुंचे। शव के पास शराब की बोतल, बीड़ी का पैकेट मिला। गले पर भी लाल रंग का निशान है। इस पर पिता राधे चौहान का कहना रहा कि बेटे की हत्या कर शव यहां लाकर खेत मे फेंक दिया गया। पुलिस जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करे। एसपी ने कहा, परिजनों की तहरीर लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।