चंदौली : बेटी ने दोहराई पिता की जीत, तीन बजे तक ब्लाकों में चली मतगणना
चंदौली। ब्लाक मुख्यालयों पर सोमवार को पंचायत उपचुनाव की मतगणना हुई। प्रधान के एक, दो बीडीसी व जिला पंचायत के 155 पदों के परिणाम दोपहर तीन बजे तक आ गए। धानापुर के किशुनपुरा में मृत प्रधान वीरेंद्र की बेटी पूजा ने उपचुनाव में पिता की जीत दोहराई। जीत से प्रत्याशी व समर्थक गदगद दिखे।
वीरेंद्र ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधान पद के लिए नामांकन किया था। उनकी तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही थी। दो मई को मतगणना में जैसे ही जीत की घोषणा हुई, उनकी हालत बिगड़ गई। विडंबना यह कि इसी दिन बेटी की शादी के लिए बारात भी आने वाली थी। परिजनों ने उन्हें वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। हालांकि इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
उपचुनाव में बेटी पूजा ने पिता की जीत को दोहराया। 333 वोट पाकर 71 मतों से जीत हासिल की। आरओ ने प्रमाणपत्र दिया।
ब्लाकों में मतगणना की प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई। प्रत्याशी, अभिकर्ता और उनके समर्थक पहले ही मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए। अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम का ताला खुला। प्रत्येक ब्लाक में मतों की गिनती के लिए तीन-तीन टेबल लगाए गए थे। दोपहर तीन बजे तक मतगणना पूरी हो गई। विजयी प्रत्याशियों को आरओ ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। जीत से प्रत्याशी और उनके समर्थकों में उत्साहित दिखे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।