चंदौली : गंगा के तटवर्ती इलाकों में बढ़ा डेंगू व मलेरिया का खतरा, एसडीएम व बीडीओ करेंगे निगरानी
चंदौली। तटवर्ती इलाके के लोग गंगा की बाढ़ से तो उबर गए, लेकिन दुश्वारियां अभी भी बरकरार हैं। बाढ़ प्रभावित रहे गांवों में गंदगी और जलजमाव की वजह से डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ने लगा है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सभी एसडीएम व बीडीओ को निगरानी का निर्देश दिया है।
दरअसल, गांवों से बाढ़ का पानी तो निकल गया, लेकिन अपने पीछे मलबा और गंदगी छोड़ गया। गांवों में गड्ढों व निचले स्थानों पर अभी भी जलजमाव है। इसमें मच्छर पनप रहे हैं। इससे डेंगू व मलेरिया का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही जिला प्रशासन को आगाह कर दिया था।
ऐसे में जिलाधिकारी ने एसडीएम व बीडीओ को उनके क्षेत्रों के ऐसे गांवों में निगरानी का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, अधिकारी खुद भ्रमण कर हालात का जायजा लें। ग्रामीणों से बात कर उनके स्वास्थ्य के बाबत जानकारी लें। साथ ही प्रधानों के संपर्क में भी रहें। गांवों में सफाई व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए। कहीं भी जलजमाव अथवा गंदगी नहीं होनी चाहिए। सफाईकर्मियों को नियमित गांवों में भेजकर सफाई कराई जाए।
उन्होंने सामुदायिक शौचालय व मिनी सचिवालयों के निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जताई। डीपीआरओ को निर्देशित किया कि तेजी से निर्माण पूर्ण कराएं। गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। अनियमितता बरतने वाले ठीकेदारों व ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्रवाई करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।