चंदौली : सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

चंदौली : सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार युवक की मौत, अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के दुबेपुर गांव के समीप सड़क हादसे में साइकिल सवार युवक की गुरुवार को मौत हो गई। इससे कोहराम मच गया। बुधवार की रात किसी वाहन की चपेट में आने से युवक घायल हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सलहा मुचलका निवासी वीरेंद्र राम का पुत्र राजकुमार (32) बुधवार की रात साइकिल से घर जा रहा था। दुबेपुर गांव के पास पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने धक्का मार दिया। इससे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क किनारे गिर पड़ा। राहगीरों की नजर पड़ी, तो घटनास्थल पर पहुंचे। घायल युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई।

सूचना के बाद पहुंचे परिजन घायल को लेकर जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे। घायल का उपचार कराने के बाद उसे लेकर घर ले गए। गुरुवार की सुबह हालत गंभीर होने पर उसे लेकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे, यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story