चंदौली : वाहन के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत, चचेरा भाई घायल 

चंदौली : वाहन के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत, चचेरा भाई घायल 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप गुरुवार की सुबह वाहन की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। वहीं साथ में बैठा चचेरा भाई घायल हो गया। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायल को पड़ाव स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। 

वाराणसी के प्रह्लाद घाट निवासी सागर साहनी (19) सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था। इसके लिए नियमित रामनगर स्थित चांदमारी ग्राउंड में प्रैक्टिस करने जाता था। गुरुवार की सुबह चचेरे भाई दीपक साहनी (20) के साथ साइकिल से रामनगर जा रहा था। जैसे ही दोनों पड़ाव-रामनगर मार्ग पर चौरहट गांव के पास पहुंचे तभी किसी वाहन ने धक्का मार दिया। 

इससे गंभीर चोट लगने से सागर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता समेत परिवार के लोग भागकर जलीलपुर पुलिस चौकी पहुंचे। यहां मृतक का शव देखते ही फफक पड़े। मां राजकुमारी देवी के करूण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। 

सागर छह भाई वहन में चौथे नंबर पर था। भाई आकाश, अमन और बहन सीमा, आरती व भारती हैं। सागर के पिता रामू साहनी मेहनत-मजदूरी कर घर-परिवार चलाते हैं। वह बेटे को फौज में भेजने का सपना संजोए थे, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story