चंदौली : माइनर में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने रस्सी से बांधकर किया वन विभाग के हवाले

चंदौली : माइनर में पहुंचा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने रस्सी में बांधकर किया वन विभाग के हवाले
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया क्षेत्र के बुढ़वल गांव स्थित माइनर में सोमवार की सुबह मगरमच्छ के पहुंच जाने से खलबली मच गई। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर मगरमच्छ को रस्सी में बांधकर काबू में लिया। सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को ले जाकर बांध में छोड़ा।

राजपथ रेंज के बुढ़वल गांव के पूर्व प्रधान गुप्तनाथ सुबह घर के समीप माइनर की ओर गए। विशालकाय मगरमच्छ को देख ग्रामीणों को सूचना दी। देखते-देखते लोगों की भीड़ जुट गई। घनी बस्ती के समीप माइनर में मगरमच्छ के पहुंचने से लोग किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए।

लोगों ने पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। काफी देर बाद तक जब टीम नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए जाल और रस्सी में बांध दिया। लगभग दो घंटे बाद उप वन क्षेत्राधिकारी आनंद दुबे के नेतृत्व ने टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मगरमच्छ को कब्जे में लेकर विभागीय वाहन से चंद्रप्रभा बांध में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story