चंदौली : किसानों का बने क्रेडिट कार्ड, योजनाओं में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त- कृषि उपनिदेशक
चंदौली। जिला कार्यान्वयन समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि उपनिदेशक विजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। इसमें बैंकिंग योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार योजनाओं की खराब प्रगति पर डीडी ने गहरी नाराजगी जताई। साथ ही बैंक प्रतिनिधियों को कार्यप्रणाली में सुधार की हिदायत दी।
बैठक में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन व पीएम स्वनिधि समेत किसान क्रेडिट कार्ड व स्वरोजगार योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इसमें अधिकांश योजनाओं की हालत खस्ताहाल मिली। दरअसल, विभागों की ओर से लाभार्थियों का चयन करने के बाद ऋण के लिए फाइलें बैंकों में भेजी जाती हैं। लेकिन आवेदनों पर कार्रवाई करने में आनाकानी करते हैं।
इससे शासन की मंशा फलीभूत नहीं हो पा रही। कृषि उपनिदेशक ने कहा, बैंकों को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाने की जरूरत है। चंद डिफाल्टरों की वजह से वास्तविक पात्रों को योजनाओं से वंचित करना उचित नहीं है। अधिक से अधिक किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एलडीएम शंकरचंद सामंत ने कहा कि बैंकिंग योजनाओं की लगातार मानीटरिंग की जा रही है। जिन बैंकों की प्रगति ठीक नहीं, उन्हें पत्र भेजकर सुधार की हिदायत दी जाती है। इस मौके पर बैंककर्मी प्रजीत कुमार, तजुन सेन, हरिहर पात्रा, दिनेश कुमार, अर्चना कुमारी, सुरेशचंद, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।