चंदौली : कचहरी 29 व 30 अप्रैल को बंद, चार अधिवक्ताओं की कोरोना से मौत
चंदौली। सदर कचहरी में प्रैक्टिस करने वाले चार वकीलों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। ऐसे में बढ़ते संक्रमण को देख प्रभारी जनपद न्यायाधीश योगेश दुबे ने 29 व 30 अप्रैल को न्यायालय को बंद रखने का आदेश दिया है। इस दौरान न्यायालय परिसर की सफाई और सैनिटाइजेशन कराया जाएगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता कामेश्वर मिश्रा, रवींद्र प्रताप रंजन, प्रमोद मौर्या व सत्यम शिवम सुंदरम की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इसके अलावा जिला शासकीय अधिवक्ता शशिशंकर सिंह की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उच्च न्यायालय की गाइडलाइन के तहत प्रभारी जनपद न्यायाधीश ने कचहरी के सभी न्यायालयों को 29 व 30 अप्रैल को बंद रखने का आदेश दिया है।
उन्होंने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर कचहरी परिसर की सफाई और सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से चार अधिवक्ताओं की मौत हो गई। वहीं शासकीय अधिवक्ता भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में न्यायालय परिसर की सफाई और सैनिटाइजेशन बेहद जरूरी है। इसमें 48 घंटे का समय लगेगा।
इसको देखते हुए कचहरी के अंदर संचालित होने वाले सभी न्यायालयों को 29 व 30 अप्रैल को बंद रखा जाएगा। दरअसल, कचहरी में भी तेजी से संक्रमण फैल रहा है। इसके मद्देनजर अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई की जा रही है। मुकदमों में गवाही भी रोक दी गई है। इसके बावजूद संक्रमण पर लगाम नहीं लग पा रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।