चंदौली : PDDU रेल मंडल में भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का मामला आया सामने, ठेकदार ने लगाई उच्चाधिकारियों से गुहार 

PDDU STATION
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पंडित दीन दयाल उपध्याय रेल मंडल पर हो रहे भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का मामला सामने आया है। रेल का काम करने वाली बड़ी फर्म खगौल लेबर कोआपरेटिव सोसायटी के संचालक  ने वरीय मंडल यात्रिक अभियंता पर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी से जुड़े गंभीर आरोप लगाए हैं। 

खगौल लेबर कोआपरेटिव सोसायटी के संचालक का आरोप है कि उनकी फर्म ने ट्रेन की सफाई से जुड़ा कार्य काफी पहले ही समाप्त कर दिया। कार्य से जुड़ा अनुबंध समाप्त होने के सात महीने बाद वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ने खराब कार्य दिखाकर निविदा को निरस्त दिखा दिया और पर्फार्मेंस गारंटी का तकरीबन सवा करोड़ रुपये का भुगतान नहीं कर रहे। इस बाबत कई दफा पत्राचार के बाद भी अधिकारी का अड़ियल रवैया बरकरार है।

खगौल लेबर कोआपरेटिव सोसायटी के संचालक ने आरोप लगाते हुए बताया कि भुगतान के एवज में मोटा कमीशन मांग रहे हैं। यही नहीं लाखों रुपये के पुराने बिलों का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। कहा कि कार्यों का भुगतान नहीं होने की वजह से आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार इस बाबत रेलवे के उच्चाधिकारियों से भी गुहार लगा चुके हैं। लेकिन पीडीडीयू रेल मंडल के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता पर अधिकारियों का जोर भी नहीं चल रहा।

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

CHANDAULI NEWS

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story