चंदौली कोरोना अपडेट : 1026 सैंपल की जांच में शुक्रवार को मिले 88 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 390

Corona Update
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को 1026 सैंपल की जांच में 88 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे सक्रिय केस की संख्या बढ़कर अब 390 हो गई है। संक्रमितों के संपर्क में रहे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। उनकी भी जांच कराई जाएगी। 

संक्रमितों में 24 महिलाएं, 56 पुरुष, चार बालक और चार बालिकाएं शामिल हैं। सभी स्थानीय स्तर पर संक्रमण की चपेट में आए। बरहनी ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से दो, चकिया ब्लाक से चार, नगर से तीन, सदर ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 12 और नगर से नौ, एक नौगढ़, 16 नियामताबाद, 30 पीडीडीयू नगर, छह सकलडीहा और तीन शहाबगंज के रहने वाले हैं। 

इसके अलावा एक-एक व्यक्ति सोनभद्र और प्रयागराज के निवासी हैं। संक्रमण तेज होने से अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story