चंदौली : जिले में एक घंटे 10 मिनट रहेंगे सीएम योगी, देंगे करोड़ों की सौगात
चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसंबर रविवार को जिले में एक घंटे 10 मिनट रहेंगे। इस दौरान रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ के सुंदरीकरण के शिलान्यास के साथ ही परियोजनाओं का लोकार्पण व उद्घाटन करेंगे। वहीं लाभार्थीपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देंगे। इसको लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थाएं कराने व निगरानी के लिए जनपद स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। अफसरों को हिदायत दी गई है कि किसी भी स्तर पर चूक नहीं होनी चाहिए, वरना संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
सैयदराजा में अक्टूबर में सीएम के आगमन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर तमाम तरह की कमियां उजागर हुई थीं। इससे जिला प्रशासन की किरकिरी हुई। इसको लेकर इस बार प्रशासन ने कार्यक्रम की बिंदुवार रूपरेखा बनाई है।
सीएम 1:25 बजे रामगढ़ स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे। यहां से कार से बाबा कीनाराम इंटर कालेज में बने सभा स्थल पर पहुंचेंगे। दोपहर 1:30 से 2:30 बजे तक मठ के सुंदरीकरण के लिए शिलान्यास, विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व उद्घाटन करने के साथ ही लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 2:30 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे। 2:35 बजे हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक चप्पे-चप्पे की निगरानी करेंगे अधिकारी
जिलाधिकारी ने हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक हर प्वाइंट पर निगरानी और व्यवस्थाएं देखने के लिए 25 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इसमें एक दर्जन जनपदस्तरीय अधिकारी हैं। हेलीपैड पर सुरक्षाकर्मियों के साथ तीन अफसर तैनात रहेंगे। इसके अलावा मुख्य गेट और जनसभा स्थल और मंच की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। सीएम के आगमन से लेकर रवानगी तक पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएम का मिनट टू मिनट कार्यक्रम :
1:25 बजे : रामगढ़ हेलीपैड
1:30 बजे : कार्यक्रम स्थल - बाबा कीनाराम इंटर कालेज रामगढ़
1:30 बजे से 2:30 बजे तक : विकास कार्यों का लोकार्पण, शिलान्यास व लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण और जनसभा।
2:30 बजे : हेलीपैड के लिए कार से हेलीपैड के लिए प्रस्थान
2:35 बजे : हेलीपैड से हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए प्रस्थान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।