चंदौली : सीएम ने भू-स्वामियों में बांटी घरौनी, अफसरों ने देखा प्रसारण

चंदौली : सीएम ने भू-स्वामियों में बांटी घरौनी, अफसरों ने देखा प्रसारण
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ में भू-स्वामियों में घरौनी का वितरण किया। उन्होंने लाभार्थियों से संवाद कर योजना के बारे में जानकारी दी। एनआइसी में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। डीएम संजीव सिंह समेत आला अफसरों ने प्रसारण देखा। 

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से सीएम मुखातिब हुए। कहा, पुश्तैनी मकान पर अब लोगों का मालिकाना हक  होगा। घरौनी मिलने के बाद लाभार्थी इस जमीन के मालिक हो गए। लाभार्थी जरूरत पड़ने पर जमीन को गिरवी रखकर लोन ले सकते हैं। स्वामित्व योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता, संवेदनशीलता का नजीता है। 

केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है। पहले घर की जमीन पर मालिकाना हक नहीं होता है। ऐसे में यदि लाभार्थी का मकान गिर जाए अथवा किसी कारणवश पलायन करने पर दबंग जमीन व मकान पर कब्जा कर लेते थे। डिजिटल खसरा प्रक्रिया के बाद इससे निजात मिल जाएगी। अब कोई भी उनकी जमीन पर कब्जा नहीं कर पाएगा। नई प्रणाली से ग्राम पंचायतें स्वावलंबी होंगी। हर एक व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा। तकनीकी के महत्व को समझना होगा। बोले, लेखपालों की ओर से जमीन के कागजात तैयार करने में आने वाली शिकायतें भी दूर हो जाएंगी। 

सरकार ड्रोन के जरिए जमीन का सर्वे करा रही है। एक-एक इंच जमीन की मापी कराई जा रही है। जमीन के टुकड़ों को लेकर होने वाले विवाद जल्द ही खत्म हो जाएंगे। कहा, आनलाइन खसरे में गाटा, फसल व सिंचाई के साधन, दैवीय आपदा, वृक्ष, गैर कृषि भूमि और दो फसलीय भूमि का विवरण अंकित रहेगा। खसरे में प्रविष्टी के समय होने वाले त्रुटि के संशोधन का भी प्रविधान किया गया है। प्रदेश के 1001 जिलों के 1.57 लाख लाभार्थियों को घरौनी प्रदान की गई है। अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार समेत समस्त एसडीएम मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story