चंदौली : एक माह तक चलेगा बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान, सीएमओ दफ्तर सभागार में हुई गोष्ठी
चंदौली। बच्चों को कुपोषण के अभिशाप से मुक्ति दिलाकर सेहतमंत बनाने के लिए एक माह तक बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान चलाया जाएगा। इसमें बच्चों का वजन कराया जाएगा। कम वजन वाले बच्चों को पौष्टिक आहार व उचित इलाज मुहैया कराया जाएगा। सीएमओ कार्यालय सभागार में बुधवार को इसको लेकर गोष्ठी हुई। इसमें अभियान को सफल बनाने की रणनीति तैयार की गई।
सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा कि जन्म के बाद बच्चों के पोषण की सही व्यवस्था की जाए तो कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सकता है। इसी उद्देश्य से एक माह तक बाल स्वास्थ्य पोषण अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मी व कोआर्डिनेटर ईमानदारी के साथ अपना दायित्व निभाएं।
जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डाक्टर एनपी चौधरी ने बताया कि विटामिन ए की कमी की वजह से कुपोषण की बीमारी होती है। विटामिन ए शरीर में घुलनशील तत्व होता है। इसकी प्रचुरता से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। नौ माह से पांच साल तक के बच्चों में विटामिन ए का आच्छादन बढ़ाना है। अभियान के दौरान कुपोषित बच्चों का वजन, पहचान, प्रबंधन और संदर्भन करना है। उनका टीकाकरण भी कराया जाएगा।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर आरबी शरण, जिला क्षय रोग अधिकारी डाक्टर डीएन मिश्रा, कार्यक्रम प्रबंधक सत्यप्रकाश, सुधीर राय, मनीष कुमार सिंह रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।