चंदौली : आरक्षण में बदलाव से दावेदारों में खलबली, दो दिन में 125 से अधिक आपत्ति 

चंदौली : आरक्षण में बदलाव से दावेदारों में खलबली, दो दिन में 125 से अधिक आपत्ति
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण में हुए बदलाव के चलते दावेदारों में खलबली मची है। आरक्षण से असंतुष्टों की भरमार है। ऐसे में आरक्षण परिवर्तन की मांग को लेकर आपत्ति दाखिल कर रहे हैं। दो दिनों में जिले में 125 से अधिक शिकायतें आ चुकी हैं। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण में इस बार चक्रानुपात लागू किया गया है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत की सीटों के आरक्षण की स्थिती भी बदल गई। जिले में 35 जिला पंचायत सदस्य, 734 ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत के 823 पदों के लिए नए सिरे से आरक्षण तैयार कर सूची प्रकाशित की गई थी। 

ऐसे में पहले प्रकाशित सूची से काफी बदलाव हो गया। इससे चुनाव की तैयारी में जुटे लोगों को निराशा हुई है। लोग आपत्ति दाखिल करके लोग अपनी मनचाही सीटों के आरक्षण को बदलवाने की मांग कर रहे हैं। सोमवार को जिले के सभी विकास खंडों और जिला मुख्यालय स्थित डीपीआरओ कार्यालय में आपत्ति दाखिल करने वालों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। 

इस दौरान 90 से अधिक लोगों ने अकेले डीपीआरओ कार्यालय में आपत्ति दाखिल की। डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने बताया कि आपत्ति दाखिल करने के लिए दफ्तर में अलग से काउंटर बनाया गया है। यहां कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी आपत्तियों की जांच करने के बाद आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story