चंदौली : पूर्व CM तक पहुंचा विधायक व सीओ के बीच झड़प का मामला, छह सदस्यीय कमेटी करेगी जांच 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सीएम योगी आदित्यनाथ के जिले के रामगढ़ आगमन के दौरान  सपा विधायक और सीओ के बीच झड़प और नोकझोक का मामला पूर्व सीएम अखिलेश यादव तक पहुंच चुका है। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी गठित करके पूरे प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दिया है। जांच समिति 12 दिसंबर को जिले में आएगी। पुलिस ने मामले में विधायक प्रभुनारायण यादव और 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 

बता दें कि सीएम पांच दिसंबर को सीएम जिले में आए थे। सपा कार्यकर्ता खाद व खराब सड़़कों की समस्या लेकर उन्हें पत्रक सौंपने के कार्यक्रम स्थल जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने रोका तो टकराव हो गया। सीओ सकलडीहा अनिरुद्ध सिंह के साथ विधायक प्रभु नारायायण सिंह यादव के बीच हाथापाई व धक्कामुक्की हुई थी। इससे भड़की पुलिस ने सपा विधायक समेत 150 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामला अखिलेश तक पहुंचा तो उन्होंने छह सदस्यीय समिति गठित कर दी। 

समिति में नेता प्रतिपक्ष के साथ ही महासचिव राजनारायण बिंद, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल, एमएलसी आशुतोष सिन्हा और जिलाध्यक्ष सत्यनारायन राजभर शामिल हैं। समिति प्रकरण के सभी पहलुओं की जांच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story