चंदौली : कार्डधारकों को राशन के साथ मिलेगा रिफाइंड आयल, कल से शुरू होगा वितरण
चंदौली। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से इस बार कार्डधारकों को राशन के साथ एक लीटर रिफाइंड आयल व आयोडिनयुक्त नमक भी दिया जाएगा। राशन वितरण की प्रणाली 12 दिसंबर से शुरू होगी। जिले के तीन लाख कार्डधारक इससे लाभान्वित होंगे। अंतिम दिन 20 दिसंबर को मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए खाद्यान्न वितरित होगा।
अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो मुफ्त राशन दिया जाएगा। इसमें 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल शामिल है। इसी प्रकार पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जाएगा। उन्हें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल होगा। उन्हें राशन के साथ ही एक लीटर रिफाइंड आयल और एक किलो आयोडिनयुक्त नमक भी निशुल्क मिलेगा। राशन वितरण की प्रक्रिया 12 से 20 दिसंबर तक चलेगी। कार्डधारकों को आधार प्रमाणीकरण के अनुसार खाद्यान्न मिलेगा।
उन्हें कोटेदार के यहां जाकर पाश मशीन पर अंगूठा लगाना होगा। आधार प्रमाणित होने पर राशन दिया जाएगा। वहीं जो कार्डधारक राशन प्राप्त करने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें अंतिम दिन मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के माध्यम से राशन दिया जाएगा। ऐसे कार्डधारक अंतिम दिन कोटे की दुकान पर जाकर पाश मशीन पर अपना अंगूठा लगाएंगे। उनके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगी। इसे कोटेदार को बताएंगे।
कोटेदार इसको पाश मशीन में फीड करने के बाद अनाज व रिफाइंड आयल देगा। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्डधारकों को राशन के साथ ही रिफाइंड आयल व नमक का वितरण किया जाएगा। कोटेदारों को पारदर्शितापूर्ण तरीके से वितरण के निर्देश दिए गए हैं। धांधली पर सख्त कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।