चंदौली : कार्डधारकों को मिलेगा 35 किलो मुफ्त अनाज, 20 से 30 जून तक होगा राशन वितरण
चंदौली। जिले के अंत्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मुफ्त राशन का वितरण होगा। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो और पात्र गृहस्थी को पांच किलो प्रति यूनिट राशन मिलेगा। 20 से 30 जून तक राशन वितरण होगा।
कोरोना काल में रोजी-रोजगार छिनने से गरीबों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुफ्त अनाज का वितरण कर रही है। इसके तहत अंत्योदय कार्डधारकों को एक मुश्त 35 किलो अनाज दिया जा रहा। इसमें 15 किलो चावल और 20 किलो गेहूं मिलेगा। वहीं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज मिलेगा। इसमें तीन किलो गेहूं और दो किलो चावल शामिल है। कोटेदारों की ओर से 20 से 30 जून तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से राशन का वितरण किया जाएगा।
ई-पाश मशीन के जरिए अनाज का वितरण करेंगे। इसकी निगरानी की जाएगी। जिला पूर्ति अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्डधारकों में मुफ्त अनाज का वितरण किया जाएगा। कार्डधारकों को राशन वितरण में पारदर्शिता का निर्देश दिया गया है।
निर्धारित अवधि के अंदर के जो कार्डधारक राशन प्राप्त नहीं कर पाएंगे। उन्हें राशन लेने के लिए 30 जून की तिथि निर्धारित की गई है। इस दौरान मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन के जरिए राशन बांटा जाएगा। कार्डधारकों को मोबाइल लेकर कोटे की दुकान पर जाना होगा। कोटेदार ई-पाश मशीन पर अंगूठा लगवाएंगे। इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी जाएगा। इसकी फीडिंग कर कार्डधारक को राशन देंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।