चंदौली : कप्तान ने परखी बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था, चेक किया रिस्पांस टाइम
चंदौली। पुलिस बैंकों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गई है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बैंक आफ इंडिया का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान सीसी टीवी कैमरे के बाबत जानकारी ली। वहीं शिकायत मिलने पर होने वाली कार्रवाई को लेकर रिस्पांस टाइम को भी चेक किया। उन्होंने मातहतों के साथ ही शाखा प्रबंधकों को भी हमेशा सतर्क रहने के निर्देश दिए।
बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाकर अक्सर बदमाश हजारों, लाखों रुपये की लूट कर लेते हैं। बैंक के बाहर भी इस तरह की घटनाएं होती हैं। इसको लेकर कप्तान ने गंभीरता दिखाई है। उन्होंने अभियान चलवाकर सोमवार को सभी प्रमुख बैंकों में सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल कराई। मुख्यालय स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा में खुद पहुंचे। इस दौरान शाखा प्रबंधक से बात कर सीसीटीवी कैमरे के बारे में जानकारी ली। वहीं शिकायत रजिस्टर में रिस्पांस टाइम चेक किया। इसके अलावा पुलिस टीम ने भी बैंकों में सीसी कैमरे, सायरन, एटीएम व आसपास के एरिया में चेकिंग की।
एसपी बोले, बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त रखना बेहद जरूरी है। बैंकों में सीसी टीवी कैमरे व सायरन सही होने चाहिए। ताकि आरोपितों को पकड़ने में मदद मिल सके। लोग आजकल साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं। इसके पीछे उन्हीं की चूक जिम्मेदार होती है। किसी भी व्यक्ति को फोन पर कभी भी खाते की डिटेल साझा न करें। वहीं वन टाइम पासवर्ड, ओटीपी अथवा एडीएम कार्ड पर अंकित सीवीवी नंबर साझा न करें। साइबर ठगी का शिकार होने पर तत्काल नजदीकी थाने पर सूचित करें। पुलिस कई मामलों में भुक्तभोगियों के पैसे वापस करा चुकी है। हालांकि इसके लिए तत्परता बरतनी होगी। इस तरह का मामला संज्ञान में आने पर तत्काल सूचना देना जरूरी है। इससे पुलिस को कार्रवाई करने में काफी मदद मिलती है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।