चंदौली : कप्तान ने एक दर्जन से अधिक सब इंस्पेक्टरों का किया तबादला
चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक दर्जन से अधिक उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। काफी दिनों से पुलिस लाइन में तैनात एसआई को थानों में तैनाती दी गई है। वहीं कई उपनिरीक्षकों को दूसरे थानों में भेजा गया है।
पुलिस लाइन में तैनात कृष्ण कुमार गुप्ता को जलीलपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वहीं महमूद आलम को कमालपुर चौकी इंचार्ज, जगदीश प्रसाद, अरविंद कुमार और मीरा यादव का बलुआ थाने भेजा गया है। जय सिंह का चकरघट्टा, दीपनारायण आर्य का इलिया, शिवानंद वर्मा शहाबगंज, संतोष सिंह को अलीनगर, केशव प्रसाद सिंह और श्रीकांत यादव का धीना, हरिशंकर यादव का कंदवा थाने स्थानांतरण किया गया है।
इसके अलावा नीरज सिंह को हरियाबांध से अलीनगर, संजय सिंह को सैयदराजा से प्रभारी औद्योगिक नगर चौकी, देवेंद्र साहू को बबुरी से चौकी प्रभारी भूपौली, सत्येंद्र कुमार को कंदवा थाने से प्रभारी हरियाबांध चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल, इनदिनों जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। ऐसे में एसपी ने मातहतों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।