चंदौली : कप्तान ने 13 उप निरीक्षकों का किया तबादला, चौकी प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला

चंदौली : कप्तान ने 13 उप निरीक्षकों का किया तबादला, चौकी प्रभारियों का कार्यक्षेत्र बदला
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। एसपी अमित कुमार ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुक्रवार को जिले के 13 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया। उपनिरीक्षकों को तत्काल नए तैनाती स्थल पर पहुंचकर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

एसपी ने जगदीश प्रसाद को थाना बलुआ से चौकी प्रभारी मोहरगंज, चौकी प्रभारी कैलावर शिवमणि त्रिपाठी को मारूफपुर चौकी प्रभारी का दायित्व सौंपा है। शिवबाबू यादव का सैयदराजा से धीना, बसंतलाल का थाना धानापुर से यूपी 112, चौकी प्रभारी शिकारगंज मनोज कुमार राय का सैयदराजा, अरविंद कुमार को चौकी प्रभारी कैलावर व संतोष कुमार सिंह को थाना अलीनगर से चुनाव सेल स्थानांतरित कर दिया गया है।

डेढ़ावल चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी शहाबगंज, दिनेशचंद्र पटेल को मोहरगंज से थाना बबुरी भेजा है। इसी तरह बृजेश सिंह को पुलिस लाइन से थाना बलुआ, रमाकांत यादव को मझगांवा, यहां के चौकी प्रभारी भैरवनाथ यादव को डेढ़ावल भेजा गया है। मारूफपुर चौकी प्रभारी प्रशांत सिंह को शिकारगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story