चंदौली : आधी रात को सदर कोतवाली पहुंचे कप्तान, मातहतों की चुस्ती और सतर्कता परखी

चंदौली : आधी रात को सदर कोतवाली पहुंचे कप्तान, मातहतों की चुस्ती और सतर्कता परखी
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने सोमवार की रात सदर कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेख देखे। साथ ही पुलिसकर्मियों की चुस्ती और सतर्कता परखी। मातहतों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

पुलिस अधीक्षक रात्रि भ्रमण के लिए निकले थे। इसी बीच अचानक कोतवाली में धमक पड़े। कप्तान को अचानक देखकर पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। उन्होंने थाने के अभिलेखों का अवलोकन किया। साथ ही अन्य दस्तावेज व चुस्ती परखी। थाना कार्यालय का जायजा लिया।

1

इसके बाद पीआरवी व डायल 112 के कर्मियों व पिकेट का लोकेशन प्वाइंट लेकर उन्हें भी चेक किया। उन्होंने मातहतों को पूरी ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। बोले, त्योहार के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतें। थाने में आने वाली महिला फरियादियों के साथ अच्छा बर्ताव किया जाए। उनकी समस्याएं गंभीरता के साथ सुनी जाएं और त्वरित निस्तारण किया जाए। यदि कोई भी पुलिसकर्मी अनैतिक कार्यों में संलिप्त मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story