चंदौली : प्रत्याशियों को नामांकन से एक दिन पहले खोलवाना होगा नया खाता, पाई-पाई के खर्च पर रहेगी नजर
चंदौली। विधानसभा चुनाव में दावेदारी करने वाले उम्मीदवारों को नामांकन से एक दिन पहले अपना बैंक खाता खुलवाना होगा। इस खाते से निकालकर एक बार में अधिकतम 20 हजार तक नकद लेन-देन कर सकते हैं। इससे अधिक भुगतान चेक के जरिए अथवा आनलाइन करना होगा। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर प्रशासन व निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी।
निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा इस बार बढ़ा दी है। प्रत्याशी चुनाव में 40 लाख तक खर्च कर सकते हैं। उन्हें अधिकतम 20 हजार तक नकद लेन-देन की छूट रहेगी। इसके अधिक का लेन-देन चेक अथवा आनलाइन तरीके से करना होगा। प्रत्याशियों को अपना सारा चुनाव खर्च नए खाते से ही करना होगा। इसी खाते से लेन-देन व धनराशि की निकासी व जमा कर सकेंगे।
प्रत्याशियों को एक रजिस्टर बनाना होगा। इस पर चुनाव में किए गए पाई-पाई के खर्च का हिसाब नोट किया जाएगा। मतगणना के 30 दिन के अंदर चुनाव में किए गए खर्च का पूरा विवरण निर्वाचन दफ्तर में जमा कराना होगा। मुख्य कोषाधिकारी पवन कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रत्याशियों को 40 लाख खर्च करने की छूट दी गई है। आयोग से निर्धारित मानक के अनुरूप ही खर्च कर सकते हैं। गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।