चंदौली : दरवाजा तोड़कर चोरों ने सराफा की दो दुकानों से उड़ाए गहने व नकदी, भागते वक्त असलहे से की फायरिंग
चंदौली। इलिया थाना के सैदूपुर बाजार में बुधवार की रात दरवाजा तोड़कर घुसे चोरों ने सराफा की दो दुकानों से लगभग दो लाख के गहने और 50 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदारों ने गुरुवार की सुबह हुई पुलिस को सूचित किया। पुलिस छानबीन में जुटी है। आसपास के लोगों के अनुसार भागते वक्त चोरों ने असलहे से फायरिंग भी की थी।
सैदूपर कस्बा में प्रिया ज्वेलर्स तथा गोलू ज्वेलर्स के नाम से दो सगे भाइयों की आभूषण की दुकानें हैं। बुधवार की शाम दोनों दुकान बंदकर घर चले गए थे। देर रात चोर दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हो गए। गोलू सेठ के दुकान की अलमारी तोड़कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य के सोना तथा चांदी के जेवर और 50 हजार नकदी ले गए। प्रिया ज्वेलर्स की दुकान में रखी तिजोरी को तोड़कर 60 हजार रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
आवाज सुनकर मकान मालिक धनंजय मौर्या व पड़ोसी पप्पू जायसवाल जाग गए और शोर मचाने लगे। लोगों का कहना रहा कि जाते वक्त चोरों ने हवाई फायरिंग भी की। चकिया कोतवाली के एसएसआई राजकुमार शुक्ला सूचना के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने छानबीन की। बताया कि मौका-मुआयना किया गया है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।