चंदौली : एमसीएच विंग में बीएसएल लैब की हुई शुरूआत, कोरोना की होगी जांच
चंदौली। जिला अस्पताल परिसर स्थित मातृ व शिशु विंग में बीएसएल लैब की शुरूआत रविवार को हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से बटन दबाकर इसका उद्घाटन किया। लैब में तकनीकी सहायकों व चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। यहां रोजाना 500 लोगों की जांच होगी। वहीं 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट भी मिल जाएगी।
दरअसल, कोरोना की दोनों लहरों में तमाम तरह की चुनौती झेल चुका शासन-प्रशासन भविष्य में इससे बेहतर ढंग से निबटने की तैयारी में जुटा है। इसके तहत अब हर जिले में कोरोना की जांच के लिए लैब बनाए जा रहे हैं। इसके तहत जिले में बीएसएल (बायो सेफ्टी) लैब की शुरूआत की गई है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ से बटन दबाकर प्रदेश के 15 जिलों में प्रयोगशाला की शुरूआत की।
इसमें जिला अस्पताल परिसर स्थित मातृ व शिशु विंग में लैब भी शामिल रहा। लैब में प्रतिदिन 500 सैंपल की जांच की जा सकेगी। वहीं 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। दरअसल, जिले में कोरोना जांच की सुविधा नहीं थी। संदिग्ध मरीजों का स्वैब लेकर जांच के लिए बीएचयू स्थित प्रयोगशाला में भेजा जाता था। वहां से रिपोर्ट आने में चार से पांच दिन का समय लगता था। इससे परेशानी होती थी।
वहीं संक्रमित लोग दूसरों को भी संक्रमित करते रहते थे। सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी ने कहा कि कोरोना की गंभीर चुनौती से निबटने के लिए जिलों में जांच की सुविधा की शुरूआत हो चुकी है। प्रयोगशाला की शुरूआत से काफी सहूलियत होगी। संदिग्ध मरीजों को अब रिपोर्ट के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सीएमएस डाक्टर केसी सिंह, डाक्टर उर्मिला सिंह व अन्य उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।