चंदौली : गंगा में नहाते वक्त डूबे सगे भाई, गांव में मचा कोहराम 

चंदौली : गंगा में नहाते वक्त डूबे सगे भाई, गांव में मचा कोहराम
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के सराय गांव के समीप मंगलवार की शाम गंगा नदी में नहाते वक्त दो सगे भाई गंगा नदी में डूब गए। सूचना पर थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोर की मदद से बालकों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

जानकारी के अनुसार सतीश गुप्ता के पुत्र आर्यन (14) व अमन (10) अपनी चाची के साथ गंगा से मिट्टी निकालने गए थे। चाची मिट्टी निकालने में जुटी तो दोनों नदी में कूद कर नहाने लगे। इसी बीच दोनों गहरे पानी में उतर गए। यह देख सोनी शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाने के लिए गांव की तरफ भागी।

जब तक लोग पहुंचते तब तक दोनों मासूम पानी में समा चुके थे। दोनों बालकों के गंगा में डूबने की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना के बाद थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से लापता बालकों का ढूंढने का प्रयास किया जा रहा, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story