चंदौली : जरखोर और सिकंदरपुर में चंद्रप्रभा नदी पर बनेगा पुल, मुग़लसराय विधायक ने किया शिलान्यास
चंदौली। मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के जरखोर और सिकंदपुर गांव के समीप चंद्रप्रभा नदी में पुल बनेगा। विधायक साधना सिंह ने रविवार को इसका शिलान्यास किया। पुल का निर्माण होने से लोगों को नदी पार जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर नहीं काटना होगा।
दोनों पुलों के लिए शासन ने चार करोड़ 56 लाख रुपये मंजूर किए हैं। सिकंदरपुर में 2 करोड़ 35 लाख 86 हजार रुपये व जरखोर में 2 करोड़ 20 लाख की लागत से पुल का निर्माण होगा।
विधायक ने कहा नदी पर पुल न होने से सिकंदरपुर व जरखोर समेत आसपास के दर्जनों गांवों के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता था। नदी के उस पार जाने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर काटना पड़ता था। ग्रामीण लकड़ी अथवा बॉस से अस्थाई पुल बनाकर किसी तरह आवागमन करते थे। पक्का पुल बनाने की मांग काफी दिनों से की जा रही थी।
केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमशीलता मंत्री और सांसद डॉ महेन्द्रनाथ पांडये और डिप्टी सीएम व लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्या की पहल पर शासन ने इसे मंजूरी दे दी है। पुल के निर्माण के बाद लोगों की समस्या दूर हो जाएगी। बोलीं, सरकार जनता के हित में काम कर रही है। भाजपा सरकार में बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि आमजन को सहूलियत हो सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।