चंदौली : बोर्ड ने जारी की 94 परीक्षा केंद्रों की सूची, आपत्ति के लिए 13 तक मौका

चंदौली : बोर्ड ने जारी की 94 परीक्षा केंद्रों की सूची, आपत्ति के लिए 13 तक मौका
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 94 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। सूची को विभाग के आधिकारित वाट्सएप ग्रुप पर साझा करने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में चस्पा किया गया है। प्रधानाचार्यों को आपत्ति दाखिल करने के लिए 13 जनवरी तक का समय दिया गया है। इसके निस्तारण के बाद जिलाधिकारी की ओर से गठित समिति बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करेगी। 

हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। विद्यालय प्रबंधन और शिक्षा विभाग की ओर से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर परिषद ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की है। इस बार जिले में 94 परीक्षा केंद्रों की सूची भेजी गई है। यदि कहीं केंद्र के निर्धारण में किसी तरह की त्रुटि अथवा गड़बड़ी होगी तो इसे चुनौती देते हुए प्रधानाचार्य आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। इनका निस्तारण किया जाएगा। 

इसके बाद जिलाधिकारी की ओर से गठित जिलास्तरीय समिति सभी पहलुओं की पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट बोर्ड को भेजेगी। इसके आधार पर परीक्षा केंद्रों का निर्धारण करते हुए अंतिम सूची जारी की जाएगी। इसके बाद सूची में किसी तरह का बदलाव नहीं होगा। दरअसल, बोर्ड परीक्षा केंद्रों की तैयारी अगस्त माह में ही शुरू हो गई थी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने केंद्रों के निर्धारण के लिए स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं का ब्योरा मांगा था। स्कूल प्रबंधन की ओर से बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूलों के जीपीएस लोकेशन के साथ सुविधाओं की डिटेल अपलोड की गई थी। 

उपजिलाधिकारियों की टीम ने स्कूलों का सत्यापन कर अपनी रिपोर्ट भेजी थी। सभी पहलुओं का अवलोकन करने के बाद बोर्ड ने सूची जारी की है। डीआईओएस डाक्टर वीपी सिंह ने बताया कि बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र बनाने के लिए 94 स्कूलों की सूची जारी की गई है। प्रधानाचार्य 13 जनवरी तक आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। 

ईमेल पर भेज सकते हैं आपत्ति 
प्रधानाचार्य आपत्ति 13 जनवरी की शाम पांच बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। वहीं बोर्ड की ओर से दिए गए ईमेल के जरिए भी अपनी आपत्ति भेज सकते हैं। इनके निस्तारण के बाद ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story