चंदौली : आज हर बूथों पर मिलेंगे BLO, मतदाता सूची में नाम शामिल कराने को भरें फार्म
चंदौली। जिले में शनिवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बीएलओ सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बूथों पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान छूटे हुए लोगों व 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता बनाने के लिए फार्म भरवाएंगे। मतदाता सूची की त्रुटियों को दूर करने के साथ ही मृतकों व शिफ्टेड का नाम सूची से काटने के लिए लोग आवेदन कर सकते हैं। अधिकारियों की टीम बूथों का भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति परखेगी।
विधान सभा निर्वाचक नामावली में नाम बढ़ाने के लिए पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें चार विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई थीं। सात नवंबर को विशेष अभियान चला था। 13, 21 व 27 नवंबर को भी विशेष तिथियां निर्धारित की गई हैं। इस अवधि में एक नवंबर को 18 वर्ष या अधिक आयु वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं, वह अपना नाम मतदाता सूची सम्मिलित कराने के लिए फार्म-6 भर सकते हैं।
इसके अलावा डुप्लीकेट, स्थानांतरित और मृतक मतदाताओं के नामों को कटवाने के लिए प्रारूप-7 में आवेदन कर सकते हैं। नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फार्म-8 में आवेदन कर सकते हैं। एक ही विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेय स्थल पर नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म क में आवेदन कर सकते हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि सूची पुनरीक्षण के लिए विशेष अभियान के तहत बीएलओ बूथों पर उपस्थित रहकर लोगों से आवेदन कराएंगे। अधिकारियों की टीम भ्रमण कर बूथों पर बीएलओ की उपस्थिति जांचेगी। लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।