चंदौली : भाजपा ने ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों का किया एलान, गरमाई राजनीति
चंदौली। भाजपा ने ब्लाक प्रमुख पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आठ ब्लाकों में भाजपा चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित नियामताबाद अपना दल के पाले में गया है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद सियासत गरमा गई है।
पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित चकिया से शंभूनाथ यादव, अनारक्षित सदर ब्लाक से संजय सिंह, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित चहनियां से अरूण जायसवाल, अनारक्षित धानापुर से अजय सिंह, अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित नौगढ़ से प्रेमा देवी, महिला के लिए आरक्षित बरहनी से सुनीता सिंह, अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित शहाबगंज से गीता देवी, अनारक्षित सकलडीहा ब्लाक से अवधेश सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।
वहीं नियामताबाद ब्लाक प्रमुख का पद अपना दल को दिया गया है। पार्टी पूरी दमखम के साथ ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।