चंदौली : बंद क्रासिंग पार करते समय ट्रेन में फंसी बाइक, छात्र की मौत
चंदौली। सैयदराजा नगर के उत्तरी बाजार स्थित रेलवे गेट संख्या 72 बी के समीप गुरुवार की शाम छात्र बंद क्रासिंग में बाइक पार कराने लगा। इसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई। ट्रेन में बाइक फंसने से कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया। आसपास के लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के परेवा गांव निवासी शिवम चौबे (20) पिता संतोष चौबे के साथ दवा लेकर घर आ रहा था। क्रासिंग बंद होने पर पिता को नीचे उतारकर गेट के नीचे से बाइक टेड़ा कर निकाल रहा था। इसी दौरान अचानक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। बाइक का अगला हिस्सा ट्रेन के नीचे फंस गए। इससे सवार समेत बाइक कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अपनी आंखों के सामने जवान बेटे की मौत देख पिता को गहरा आघात लगा। घटना के बाद बाइक से परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिवम लखनऊ में इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। कालेज बंद होने पर इनदिनों घर आया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।