चंदौली : लाखों की प्रतिबंधित फेंसाडिल सिरप छुपाकर ले जा रहे थे बिहार, तीन गिरफ्तार

चंदौली : लाखों की प्रतिबंधित फेंसाडिल सिरप छुपाकर ले जा रहे थे बिहार, तीन गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बबुरी पुलिस व स्वाट टीम ने रविवार को क्षेत्र के लेवा तिराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान 9500 शीशी प्रतिबंधित दवा फेंसिडिल के साथ हरदोई जिले के रहने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। वाराणसी से ट्रक में आलू के बीच 32 बोरियों में दवा छिपाकर बिहार ले जाई जा रही थी। 

एएसपी आपरेशन अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक में भरकर नशीली दवा बिहार ले जाई जा रही है। इस पर एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह व स्वाट टीम प्रभारी बृजेशचंद्र त्रिपाठी ने लेवा तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद एक मिनी ट्रक आता दिखा। इसे रोककर तलाशी ली गई तो, आलू की बोरियों के बीच 32 बोरियों में भरकर 9500 शीशी प्रतिबंधित दवा फेंसिडिल बरामद की गई। 

वहीं हरदोई जिले के बिलग्राम थाना के निजामपुर गांव गांव निवासी विशाल कुशवाहा, अतिन कुमार व श्यामजी कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। बताया कि दवा के सेवन से अत्यधित नशा होता है। ऐसे में पंचायत चुनाव में इसका इस्तेमाल हो सकता था। दवा की कीमत लगभग 16.50 लाख रुपये है। 

आरोपितों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वाराणसी में पंडितपुर गांव के समीप स्थित फ्लाइओवर के पास राजन सिंह नामक व्यक्ति पिकअप वाहन से प्रतिबंधित दवा लेकर पहुंचा। उसके कहने पर मिनी ट्रक में आलू की बोरियों के बीच दवा रख ली। उसने बताया था कि दो-तीन घंटे में बिहार की सीमा में प्रवेश करने पर फोनकर बताया जाएगा कि दवा कहां पहुंचानी है। टीम में निरीक्षक सत्येंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक अमित कुमार, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, अमित यादव, प्रमोद सिंह, अमित कुमार सिंह, गौरव राय आदि शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story