चंदौली : लापरवाही पर नपे बलुआ एसओ व हेड कांस्टेबल, एसपी ने किया लाइनहाजिर

चंदौली : लापरवाही पर नपे बलुआ एसओ व हेड कांस्टेबल, एसपी ने किया लाइनहाजिर
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार की रात बलुआ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम तरह की कमियां उजागर हुईं। इस पर एसपी अमित कुमार ने एसओ सूर्यप्रताप सिंह व हेड कांस्टेबल रामकृपाल यादव को तत्काल लाइनहाजिर कर दिया। वहीं विभागीय कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। उन्होंने मातहतों को ईमानदारी के साथ दायित्वों के निर्वहन की हिदायत दी। 

थाना क्षेत्र में पिछले दिनों दो हत्याएं हुई थी। चिकित्सक की हत्या के मामले में पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बावजूद एक सप्ताह बाद पुलिस किसी तरह  शव बरामद कर पाई थी। ऐसे में एसओ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे थे। 

एसपी मंगलवार को रात्रि भ्रमण के दौरान थाने का जायजा लेने पहुंचे तो तमाम कमियां सामने आईं। जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही उजागर हुई। अपराध नियंत्रण व लंबित मामलों पर कार्रवाई में भी रुचि नहीं ली जा रही थी। इस पर एसपी ने एसओ व मुख्य आरक्षी को लाइनहाजिर कर दिया। एसपी ने दोनों के खिलाफ जांचकर विभागीय कार्रवाई की भी बात कही है।

पुलिस अधीक्षक ने पिकेट, पीआरवी व पैंथर दस्ता में तैनात पुलिसकर्मियों की सजगता भी परखी। उन्होंने पुलिसकर्मियों से जानकारी ली। ईमानदारी व सतर्कता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों की किसी भी तरह के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाई गई तो उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई तय है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story