चंदौली : बैंकों ने किया क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित, लाभार्थियों को मिला 105 करोड़ का लोन

chadauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र सभागार में मंगलवार को बैंकों की ओर से क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महानिदेशक वित्त शिव सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिले के 1892 खाताधारकों को 105 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया। बैंकों से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। लोन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए।  

महानिदेशक ने बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा बैंकों की ओर से जरूरतमंदों को ऋण दिया जाता है। लाभार्थी समय से अदायगी और पैसे का सदुपयोग करें तो उन्हें भविष्य में भी सेवाएं लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। बैंकों के साथ भरोसा कायम रखना जरूरी है। सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने कहा, बैंकिंग योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। हालांकि ऋण लेने वालों की जिम्मेदारी व जवाबदेही होती है। इसलिए पैसे का सदुपयोग कर समय से कर्ज की धनराशि बैंक को लौटा दें, जिससे विश्वास कायम रहे। 

एलडीएम शंकरचंद सामंत ने बताया कि जिले में 168 बैंक शाखाएं हैं। वहीं 118 एटीएम लगाए गए हैं। जिले में अब तक 7.68 लाख लोगों के बैंकों में जनधन खाते खोले गए हैं। 2.78 लाख सुरक्षा बीमा खाते खोलने के साथ ही 5.42 लाख डेबिट कार्ड बनवाए गए हैं। 68 हजार लोगों को जीवन ज्योति बीमा, अटल पेंशन योजना का 50 हजार और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 7895 लाभार्थियों को 3098.95 करोड़ ऋण वितरित किया गया है। इस दौरान सभी बैंकों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story