आक्रोशित लाकरधारकों ने बैंक में की तालाबंदी, जुलूस निकालकर मतदान के बहिष्कार की दी चेतावनी

chandauli bank protest
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित इंडियन बैंक शाखा के लाकर काटकर करोड़ों के आभूषण चोरी का मामला गरमाता जा रहा है। आक्रोशित लाकरधारकों ने मंगलवार को बैंक शाखा में तालाबंदी की। मुख्यालय पर कचहरी तक जुलूस निकालकर जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने  मतदान का बहिष्कार करने की घोषणा की। साथ ही हक की लड़ाई जारी रखने की चेतावनी दी। 

उनका कहना रहा कि घटना के 21 दिन बाद भी चोरी गया माल नहीं मिला। पुलिस फर्जी खुलासा करते हुए मामले को ठंड बस्ते में डालने का प्रयास कर रही है। अभी तक गिरोह का सरगना और अधिकांश माल गायब है। जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे को लेकर गंभीर नहीं है। इसकी वजह से अधिकारी मनमानी कर रहे हैं। लाकरधारकों ने हाथ में गंगाजल लेकर शपथ ली कि यदि पुलिस ने मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की तो सात मार्च को विधानसभा चुनाव के मतदान का बहिष्कार करेंगे। बैंक में तालाबंदी की वजह से बैंककर्मी सहमे नजर आए। बैंक के अंदर की कैद रहे। किसी ने बाहर निकलने अथवा बाहर से किसी कर्मी ने अंदर जाने की कोशिश नहीं की। इस दौरान लाकरधारक व उनके परिजन उपस्थित रहे। 

30 जनवरी की रात हुई थी करोड़ों की चोरी 
शातिर चोरों के गिरोह ने 30 जनवरी की रात इंडियन बैंक के 40 लाकर काटकर करोड़ों के आभूषण पार कर दिए थे। पुलिस ने प्रकरण का खुलासा किया। आठ चोरों को झारखंड व पडाव के समीप से पकड़ा, लेकिन उनके पास से मात्र 15 लाख रुपये नकदी व सोने व चांदी के आभूषण की बरामदगी हुई थी। लाकरधारकों की मानें तो जितना माल चोरी हुआ है, उसके सापेक्ष काफी कम बरामद हुआ है। पुलिस जल्द से जल्द चोरों के गिरोह को सरगना को पकड़े और चोरी गए पूरे माल की बरामदगी करे, तभी आंदोलन रुकेगा। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story