चंदौली : एसपी के निर्देश पर हुई बैंक और एटीएम की जांच, परखी गई सुरक्षा व्यवस्था
चंदौली। पिछले दिनों ग्राहक सेवा केंद्रों में हुई लूट की घटनाओं के बाद पुलिस महकमा बैंकों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की टीम ने गुरुवार को बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था परखी। बैंकों में तैनात पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने का निर्देश दिया।
थाना प्रभारियों ने एसबीआई, यूबीआई समेत विभिन्न बैंक शाखाओं में सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। यहां सीसी टीवी कैमरे व सुरक्षा उपकरणों की पड़ताल की। सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैंकों के बाहर खड़े संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों व वस्तुओं की भी जांच की गई। हालांकि कुछ आपत्तिजनक अथवा सुरक्षा के लिहाज से संदेहास्पद नहीं मिला।
पुलिसकर्मियों ने बैंककर्मियों को सलाह दी कि सुरक्षा उपकरणों को हमेशा चुस्त-दुरूस्त रखें। ताकि घटनाओं के बाद आरोपितों का पता लगाया जा सके। पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया कि बैंकों में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर पैनी नजर रखें। यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु दिखाई दे तो तत्काल इसकी जांच की जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी तरह की वारदात हुई तो सबसे पहले ड्यूटी में तैनात जवानों की ही जवाबदेही होगी। इसलिए पूरी सावधानी बरतें।
एसपी ने बताया कि बैंकों की सुरक्षा को लेकर विभाग गंभीर है। बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था की जांच कराई गई। जो कमियां होंगी, उन्हें पूरा कराया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।