चंदौली :  ट्रैक पर मिला ऑटो चालक का शव, एक घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही पुलिस

chanaduli
WhatsApp Channel Join Now
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह ऑटो चालक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। लोग रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो युवक का क्षत विक्षत शव देखकर परिजनों को सूचना दी। इससे कोहराम मच गया। पुुलिस एक घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। बाद में जलीलपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  



चौरहट गांव निवासी रियाजुद्दीन (30) आटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के अनुसार बुधवार की रात पत्नी रजिया को मायके छोड़ने गया था। रात 10 बजे परिजनों को फोन कर घर आने की बात कही। आधी रात तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। पड़ाव चौराहा व आसपास के इलाके में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला। 

ससुरालवालों ने बताया कि रात में ही पत्नी को छोड़कर घर जाने की बात कहकर निकल गया। गुरुवार की सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक की ओर से गए तो उसका शव देखकर परिवार के लोगों को सूचना दी। इससे कोहराम मच गया। भाई-बहन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। 

जानकारी के अनुसार, युवक तीन भाइयो में सबसे बड़ा था। चार बहनों में एक बड़ी व तीन उससे उम्र में छोटी हैं। एक भाई दिव्यांग है। ऐसे में पूरे परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उसी के कंधो पर थी। उसकी मौत से परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story