चंदौली : भाजपा नेता व पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य को कुर्की की नोटिस

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। भाजपा नेता व यूपी पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व सदस्य शिवशंकर पटेल को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने कुर्की की नोटिस दी है। किसी पुराने आपराधिक मामले में भाजपा नेता उच्च न्यायालय में प्रस्तुत नहीं हुए थे। ऐसे में कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया है। पुलिस गुप्त तरीके से भाजपा नेता को नोटिस पकड़ाकर वापस लौट गई।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर मुगलसराय कोतवाली पुलिस भाजपा नेता के पड़ाव के मढ़ियां स्थित आवास पहुंची। विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट इलाहाबाद की ओर से जारी कुर्की नोटिस चस्पा करने के साथ ही परिवार के सदस्य को नोटिस पकड़ाकर लौट गई। इसकी मुनादी व वीडियोग्राफी नहीं कराई गई। 

notice

बता दें कि भाजपा नेता पुराने आपराधिक मामले में न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हुए थे। लिहाजा कोर्ट ने कुर्की की कार्रवाई की है। कोतवाल संजीव मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर नोटिस चस्पा की गई है। वहीं मौके पर मौजूद जलीलपुर चौकी प्रभारी जानकारी के अभाव में मुनादी व वीडियोग्राफी नहीं करा सके। उन्हें आगे से इसका ध्यान रखने की हिदायत दी गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story